November 26, 2024

जेएसएस कोरबा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस

0 मजदूर दिवस अमर रहे के लगे नारे
कोरबा।
कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान कोरबा में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया। जेएसएस के निदेशक ने कहा कि मजदूरों की प्रतिबद्धता और समर्पण को सम्मान देने के लिए दुनिया भर में मजदूर दिवस 1 मई को मनाया जाता है। मजदूर दिवस को वैसे तो दुनिया भर में मई दिवस के नाम से भी मनाया जाता है। श्रमिक एक विकासशील अर्थव्यवस्था के प्रमुख खंड हैं। मजदूर दिवस दुनिया भर में विभिन्न देशों में मनाया जाने वाला एक अंतरराष्ट्रीय दिवस है।

परियोजना अधिकारी सावित्री जेना ने कहा कि सबसे पहले 1 मई 1886 को अमेरिका में एक आंदोलन हुआ, जिसमें पुलिस ने आंदोलनकारियों पर गोलियां चला दी जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और बहुत से लोग घायल हो गए। इस दिन से ही 1 मई के दिन को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम के अंत में निदेशक ने राज्य सरकार के निर्देश पर सभी हितग्राहियों को श्रमिकों के सम्मान में बोरे बासी खाकर मजदूर दिवस मनाने की अपील की। हितग्राहियों ने मजदूर दिवस अमर रहे के नारे भी लगाए। इस अवसर पर तृष्या मोहंती, लक्ष्मी चटर्जी, विजय लक्ष्मी महंत, सुनीता राठौर, ज्योति बरेठ, सतरूपा प्रजापति, नरेंद्र, किशोर महंत, उमेश, संजय एवं अनीता चौहान सहित हितग्राही उपस्थित थे।

Spread the word