December 25, 2024

उप महानिदेशक ने दीपका खदान का किया निरीक्षण

कोरबा। एसईसीएल की जिले में स्थित मेगा परियोजनाओं से सर्वाधिक कोयला उत्पादन किया जाना है, जिसे लेकर कोयला मंत्रालय के अफसर लगातार खदानों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर दीपका परियोजना का जायजा लिया गया है।
गुरुवार को कोयला नियंत्रक एवं उप महानिदेशक, कोयला मंत्रालय सुश्री संतोष अग्रवाल ने दीपका क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान अग्रवाल ने दीपका खदान के विभिन्न हिस्सों का मुआयना किया एवं उन्होंने वहां चल रहे खनन कार्य का जायजा लिया। अंत में अग्रवाल ने साइलो पहुंच कर प्रेषण संबंधी गतिविधियों का जायजा लिया। इस अवसर पर दीपका क्षेत्र महाप्रबंधक रंजन प्रसाद साह के साथ अन्य विभागाध्यक्ष व अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the word