December 24, 2024

हिमानी का तबादला, उष्मा घोष होंगी एनटीपीसी पीआरओ

कोरबा। एनटीपीसी कोरबा जनसंपर्क अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहीं हिमानी शर्मा का स्थानांतरण दिल्ली हो गया है। उनके स्थान पर उष्मा घोष कोरबा पीआरओ की जिम्मेदारी संभालेंगी। गुरूवार को उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया। उष्मा घोष गत वर्ष सितंबर में एनटीपीसी सीपत में बतौर पीआरओ पदस्थ हुईं थी। कोरबा में उनकी दूसरी पोस्टिंग है। उनकी शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी व जेएनयू में हुई है। इसके अलावा बीजेएमसी की डिग्री के साथ ही दिल्ली में इकॉनोमिक्स टाईम्स में वे अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

Spread the word