December 24, 2024

मुढ़ाली में महिला कीर्तन भजन गायन स्पर्धा: स्कूल पारा की टीम रही प्रथम

0 मुख्य अतिथि रहीं कटघोरा विधायक की धर्मपत्नी प्रमिला कंवर, विजेताओं को बांटे गए पुरस्कार
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
विकासखंड कटघोरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुढ़ाली के माता चौरा में महिला कीर्तन भजन गायन का प्रतियोगिता राजीव गांधी युवा मितान क्लब मुढ़ाली के तत्वावधान में रखा गया। इसमें गांव के 11 महिला कीर्तन मंडली ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे स्कूल पारा को 1151 रुपये व ढोलक, द्वितीय डुग्गूपारा को 551 रुपये व ढोलक, तृतीय स्थान पर रहने वाले को 351 रुपये व दरी तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में 151 रुपये, ढोलक व दरी सभी कीर्तन मंडली को अतिथियों ने प्रदान कर पुरस्कृत किया।
आयोजन के मुख्य अतिथि प्रमिला पुरुषोत्तम कंवर कटघोरा विधायक की धर्मपत्नी, विशिष्ट अतिथि मीरा रामशरण कंवर पूर्व जिला पंचायत सदस्य, श्रवण कुमार कश्यप विधायक प्रतिनिधि ने सर्वप्रथम माता चौरा बूढ़ी मैया की पूजा अर्चना की। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रमिला कंवर ने कीर्तन मंडलियों को प्रोसाहित करते हुए कहा कि इसी तरह से हर एक गांव में श्री राम भक्ति भजन कीर्तन होना चाहिए। भगवान की भक्ति गायन करने से गांव में सुख शांति बनी रहती है। इस दौरान सुकृता बाई मरकाम सरपंच, लखन लाल राठौर, रवि सिंह चौहान, ओमप्रकाश कश्यप, सनत राठौर, दिलीप बंजारे, सत्या सिंह कंवर, गिरजानंद यादव, कृष्णा राठौर, लक्ष्मी देवी यादव, पूजा वैष्णव, नंदनी बाई कश्यप, बृहस्पति यादव, कांति महंत, भगत तांबेकर, रामेश्वर सिंह मरकाम, फिरत कश्यप, सालिक कश्यप, कृष्णा श्रीवास, डॉक्टर सुखी सूरजभान, राजाराम राठौर, छेदी साहू, ठंडा राम लदेर, सूरज कश्यप, दिलेराम कश्यप, मनोज श्रीवास, सूरज राठौर, सियाराम कश्यप, राजेंद्र राठौर, भानु कश्यप, टिकेशवरी राठौर, कुंती राठौर, विनीता यादव, भगवती यादव, मुदीका बाई, वृहस्पति यादव, मालती बाई, भगवती कश्यप, गनपति कश्यप सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। मंच संचालन शिव कुमार राठौर ने किया।

Spread the word