December 24, 2024

आदिवासी महापंचायत का आयोजन 28 को

कोरबा। शक्तिपीठ में गुरुवार को एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में आगामी 28 मई को भवन लोकार्पण एवं आदिवासी महापंचायत करने की रूपरेखा तैयार की गई। भवन लोकार्पण के पूर्व अवलोकन के लिए विधायक पाली-तानाखार मोहितराम केरकेट्टा, महापौर राजकिशोर प्रसाद, पार्षद शैलेंद्र सिंह पप्पी सहित शक्तिपीठ के संरक्षक, अध्यक्ष, महासचिव सहित समस्त पदाधिकारी एवं सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी, मातृ शक्ति संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।v

Spread the word