November 7, 2024

तपती गर्मी में शीतल शरबत मंदिरों एवं शरबत रथ से राहगीरों का गला हो रहा तर, दुआएं दे रहे लोग

कोरबा। 44 डिग्री तापमान से इन दिनों कोरबा की सड़कें ऐसी लग रही है, मानो आग उगल रही हो, लेकिन कोरबा एक ऐसा शहर है जो कभी सोता ही नहीं। औद्योगिक नगरी होने के कारण यहां दिन दोपहर और रात को भी चहल कदमी बनी रहती है और दोपहर में भी लोगों का आना जाना लगा रहता है। ऐसी तपती गर्मी में जब लोगों को ठंडा जल और ठंडा शरबत मिल जाये तो इससे बड़ा पुण्य गर्मी में कुछ भी नहीं हो सकता।

शांति देवी मेमोरियल सोसायटी के सौजन्य से कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल के द्वारा शहर के जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने एवं कोसाबाड़ी शांति हीरो के सामने इस वर्ष भी 15 अप्रैल से शीतल शरबत मंदिर संचालित है जहां पर रोजाना सैकड़ों राहगीर रूक कर शीतल शरबत का आनंद ले रहे हैं और गर्मी में सूखे गले को तर कर आनंदित हो रहे हैं। गर्मी में ऐसी सुव्यवस्था और शरबत पिलाने वाले कर्मियों के सद्व्यवहार से लोगों की दुआएं भी निकल रही है।
0 शीतल शरबत रथ भी घूम रहा
शहर की सड़कों में यत्र-तत्र कहीं भी शीतल शरबत रथ दिख जाता है और लोग रूकवा कर शीतल शरबत का आनंद लेते हैं। यह रथ खास कर भीड़ वाले बाजारों और हटरियों में भी पहुंच रहा है जहां पर लोग शीतल शरबत का आनंद उठा रहे हैं। ऐसी गर्मी में कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल के द्वारा गर्मी के दिनों में इस तरह के पुण्य कार्य से लोगों की जेहन से दुआएं भी निकल रही हैं।

Spread the word