ग्राम्य भारती महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. वैष्णव सेवानिवृत्त, दी गई विदाई
0 सहायक प्राध्यापक डॉ. आई.के. कौशिक प्रभारी प्राचार्य नियुक्त
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार में प्रभारी प्राचार्य के रूप में कार्यरत् सहायक प्राध्यापक भूगोल डॉ. टी.डी. वैष्णव का 40 वर्ष सेवा एवं अधिवार्षिकी (65 वर्ष) पूर्ण हो जाने के उपरांत 31 मई को सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर संस्था में उनके विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने ससम्मान डॉ. वैष्णव को विदाई दी।
डॉ. वैष्णव के सेवानिवृत्त पश्चात् संस्था के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. आई.के. कौशिक को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया। उपस्थित सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने डॉ. कौशिक का स्वागत किया। विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. वैष्णव ने अपने नियुक्ति के समय से लेकर अब तक के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कर्मचारियों की नियमित नियुक्ति, कुछ प्राध्यापकों, ग्रंथपाल की नियमित नियुक्ति, महाविद्यालय को अनुरक्षण अनुदान की प्राप्ति, महाविद्यालय का शासकीयकरण, महाविद्यालय को स्नातकोत्तर का दर्जा मिलना एवं महाविद्यालय को नैक टीम द्वारा परीक्षा उपरांत बी ग्रेड प्राप्त होने के संबंध में बताया। नव पदस्थ प्रभारी प्राचार्य डॉ. कौशिक ने डॉ. वैष्णव को सम्मान पत्र, शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों से संगठित होकर महाविद्यालय के विकास में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया।