प्राचार्य नेगी का शिक्षा में योगदान अतुलनीय : प्रशांत
0 सेवानिवृति पर दी गई भावभीनी विदाई
कोरबा (पाली)। स्वामी आत्मानन्द अंग्रजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय पाली के प्राचार्य डी.एस. नेगी के शासकीय सेवा से निवृत्ति पर उन्हें समारोह पूर्वक भावभीनी विदाई दी गई और शिक्षा के प्रति दिए उनके योगदान की मुक्त कंठ से सराहना की गई।
छग गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा ने कहा कि पाली के आत्मानंद विद्यालय हो या परसदा के सरकारी स्कूल या कोई अन्य स्कूल, प्राचार्य नेगी ने अपनी कर्मठता और जुझारूपन से सफलता की मिसाल कायम की है। क्षेत्र में शिक्षा के प्रति उनके योगदान तथा कार्यकाल को सदैव याद रखेंगे। काम के प्रति उनकी प्रतिभा और उत्साह हमें सदैव बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा। हाई स्कूल के सांस्कृतिक भवन में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में प्रदेश श्रम कल्याण मंडल सदस्य नवीन सिंह ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा, विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता पार्षद पिंटू अग्रवाल, बीईओ श्यामानंद साहू समेत अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों ने प्राचार्य नेगी के पाली ब्लॉक में शिक्षा के क्षेत्र में दिए उनके योगदान और उनके कार्यकाल की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि संघर्षशील, ईमानदार, अनुशासन, विनम्रता आदि अन्य ढेरों खूबियों वाले शिक्षाविद विरले ही मिलते हैं। जिन्होंने छोटे से ग्राम परसदा और स्वामी आत्मानंद विद्यालय पाली को एक विशेष पहचान दी। उनके कुशल मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने अपना भविष्य संवारा है। सिंह ने कहा कि इनका योगदान अपूरणीय है। आपका समर्पण अतुलनीय है। आपके मार्गदर्शन के शब्द अमूल्य हैं और आपकी अनुपस्थिति अस्वीकार्य है, लेकिन हम जानते हैं कि शासकीय सेवानिवृत्ति होना ही है। मैं आपके परिवार और दोस्तों के साथ सुखद और सार्थक विश्राम की कामना करता हूं। इस अवसर पर संस्था परिवार एवं शुभचिंतकों ने उन्हें शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, उपहार भेंट कर सम्मानित भी किया और उनके दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दी। प्राचार्य नेगी ने अपने उतार-चढ़ाव भरे जीवन की चुनौतियां और उपलब्धियों पर सविस्तार संस्मरण सुनाते हुए कहा कि आप अपना कर्म कीजिए सफलता जरूर कदम चूमेगी। कार्यक्रम में प्राचार्य की धर्मपत्नी, बच्चे और पूरा नेगी परिवार मौजूद था। स्वामी आत्मानंद स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सहकर्मी भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित थे।