बैंक के सर्वर रूम में घुसे कोबरा का किया गया रेस्क्यू, कर्मी रहे दहशत में
कोरबा। जिले के रिहायशी क्षेत्र मानिकपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में उस वक्त हड़कंप मच गई जब सर्वर रूम में तार के सहारे लटका एक जहरीला काला कोबरा नजर आया। जहरीला नाग निकलने से अफरा-तफरी मची रही।
स्टेट ऑफिसर ऋतुुराज सोनी के कहने पर वहां के कर्मचारी बी.पी. साहू ने आरसीआरएस संस्था के प्रमुख सर्पमित्र अविनाश यादव को इसकी जानकारी दी। शनिवार को स्टेट बैंक मानिकपुर शाखा के सर्वर रूम में फाइल के ऊपर एक कोबरा फन फैला कर आराम फरमा रहा था, जिसे देख वहां के कर्मचारियों के होश उड़ गए और शोरगुल होने लगा। इससे सांप इधर-उधर भागने लगा। लोग उस नजारे को देख काफी भयभीत हो गए। जानकारी मिलते ही सर्पमित्र अविनाश यादव वन विभाग को सूचित कर अपने टीम के सदस्य उमेश व गौरव के साथ बैंक पहुंचे। अविनाश ने देखा कि सांप शोरगुल के कारण इधर-उधर भाग रहा था। अविनाश और उसकी टीम ने सर्वर रूम को खाली कराते हुए वहां की फाइलों को हटवाया। इसके बाद मॉनिटर टेबल को सब्बल के सहारे उठाकर उसके नीचे छिपे कोबरा को रेस्क्यू किया। इस पूरे अभियान में लगभग 3 घंटे का समय लगा। काफी मशक्कत के बाद सर्पमित्रों ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। उपस्थित लोगों ने टीम की प्रशंसा की। सर्पमित्रों ने पास के ही जंगल में उसे सुरक्षित छोड़ दिया।