December 25, 2024

एचटीपीपी में साइकिल रैली निकाल कर दिया जागरूकता का संदेश

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीपी) कोरबा पश्चिम में भारत सरकार के मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत रविवार को मुख्य अभियंता संजय शर्मा के नेतृत्व में साइकिल रैली का अयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हरित प्रतिज्ञा से हुई। संकल्प महिला मंडल कोरबा पश्चिम की अध्यक्ष निहारिका शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली सीनियर क्लब से शुरू हुई तथा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एवं विभागीय चिकित्सालय से होते हुए पुन: सीनियर क्लब पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में बड़ी संख्या में संयंत्र के अधिकारी-कर्मचारी एवं उनके परिजन सहित समाज के प्रबुद्धजनों ने हिस्सा लिया। रैली के प्रति बच्चों में विशेष आकर्षण देखने को मिला।

Spread the word