December 25, 2024

जनपद सदस्य ने किया अतिरिक्त भवन निर्माण का भूमि पूजन

हरदीबाजार। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमगांव में प्राथमिक शाला के लिए अतिरिक्त भवन निर्माण का भूमि पूजन मुख्य अतिथि जनपद सदस्य अनिल टंडन ने किया । विद्यालय में अतिरिक्त भवन बनने से बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। जनपद सदस्य अनिल टंडन ने कहां की जब गांव का विकास होगा तभी समाज और राष्ट्र का विकास संभव हैं। गांव और देश के विकास के लिए हर व्यक्ति को शिक्षित होना आवश्यक हैं। शिक्षा से ही गांव मजबूत बनेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच बृज कुंवर, संचालन शाला के प्राचार्य एलके डहरिया ने किया। इस अवसर पर ग्राम सभा के अध्यक्ष मंगल सिंह कंवर, उपसरपंच लखईतिन बाई, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक गीता बंजारे, रामकुमार यादव, कैलाश कुमार, प्रेम लाल डिक्सेना, सचिव गिरीश, कश्यप सोनू डिकंसेना समेत शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे

Spread the word