December 25, 2024

राहुल बने रेंजर


कोरबा। पुराना काशी नगर के रहने वाले राहुल सिंह राठौर राज्य लोक सेवा आयोग के वन सेवा परीक्षा में 16 वा रैंक हासिल कर रेंजर पद पर चयन हुआ है। इन्होंने अपने घर परिवार, समाज और शहर को गौरवान्वित किया है। राहुल ने अपनी स्कूली शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर सीएसईबी कोरबा पूर्व में पूरी की। इसके बाद उन्होंने दुर्ग के भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री प्राप्त किया। बिलासपुर में रह कर परीक्षा की तैयारी की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई व गुरुजनों को दिया है। इनके उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के वरिष्ठ संरक्षक प्यारे लाल चौधरी, सुरेश कुमार द्विवेदी, आरके पांडेय, संयोजक केआर डहरिया, प्रवक्ता ओम प्रकाश बघेल, मान सिंह राठिया, नरेंद्र श्रीवास, आनंद देवांगन, संजय चंदेल, दिलीप सिंह कुर्रे, यू आर महिलांगे, रामाधार पटेल, घनश्याम श्रीवास, आरपी दुबे, संजय दुबे, एनके राठौर समेत अनेकों ने हर्ष व्याप्त करते हुए शुभकामनाएं दी है।

Spread the word