November 7, 2024

अमृत भारत स्टेशन योजना से कोरबा स्टेशन को मिलेगी संजीवनी

0 मंडल के सात स्टेशनों में कोरबा भी शामिल
कोरबा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के 7 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया है। इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के विस्तार के साथ अन्य जरूरी काम कराने के लिए रेलवे बोर्ड से विशेष राशि आम बजट में जारी हुई है। योजना में विकास व विस्तार के कार्यों की शुरुआत कर दी है। कोरबा समेत अन्य 6 रेलवे स्टेशनों में भविष्य को देखते हुए एक और फुटओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण कार्य कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस काम के लिए बिलासपुर मंडल का संबंधित विभाग 42 करोड़ 79 लाख 80 हजार 303 रुपए 18 पैसे खर्च करेगा।एक स्टेशन का एफओबी बनाने में 6 करोड़ 11 लाख 40 हजार 43 रुपए 31 पैसे खर्च करने का प्रावधान है। एफओबी निर्माण की प्रारंभिक प्रक्रिया के तहत निर्माण एजेंसी तय करने ई-टेंडर रेलवे द्वारा जारी हो गया है। कोरबा रेलवे स्टेशन में बना पहले का एफओबी एक सीढ़ी का है और उसकी चौड़ाई भी कम है। अमृत भारत स्टेशनों में सुविधाओं के विस्तार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक एक कर के काम कराए जाएंगे। एफओबी से पहले अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल रेलवे स्टेशनों में वाह्य विद्युतीकरण के लिए ई टेंडर जारी किया गया था। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के उप मुख्य अभियंता, जीएसयू द्वारा जारी निविदा सभी 7 स्टेशनों के लिए एक फर्म के लिए है। इस काम के लिए अनुबंध करने वाली फर्म अथवा संस्था को एक साथ सभी सातो स्टेशनों पर निर्माण कार्य शुरू करते हुए अनुबंध की तिथि से 12 माह में पूरा करना होगा। अनुबंधित ठेकेदार को उक्त कार्य के लिए 22 लाख 89 हजार 900 रुपए अमानत राशि जमा करनी होगी।

Spread the word