March 22, 2025

भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ शुरू

हरदीबाजार। पुरानी बस्ती हरदीबाजार में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। 14 जून को तुलसी वर्षा, सहस्त्र धारा, ब्रह्मभोज व पूर्णाहुति से कथा का समापन होगा। व्यासपीठ से पंडित श्रीदेव कृष्ण शर्मा महाराज (टेमर सक्ती) वाले अपने मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से राधे कृपा तक कथा का रसपान कराएंगे। कथा शुभारंभ के पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गांव में भ्रमण कर जल भर कर कथा स्थल पहुंची। यजमान कमलेश राठौर, संध्या राठौर, शकुन्तला, रमेश, गोमती, किशोर, प्रमिला, लक्ष्मीनारायण, दुर्गेश नंदिनी, उमाशंकर, ललिता, विजय, जगदीश, पप्पू, इंद्रा, लाला, जगदेव, शैलेंद्र, बबू, संजय, राजू, राजाराम, विनोद उपाध्याय, दिलीप, आशीष यादव, ओम, जय समेत ग्रामवासी कलश यात्रा में शामिल हुए।

Spread the word