December 25, 2024

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने की धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 143 रुपये की वृद्धि

0 किसानों के लिए वरदान साबित होगा यह निर्णय : चुलेश्वर
हरदीबाजार। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों के उत्पादक पर भारी वृद्धि का निर्णय लिया गया है। धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 143 रुपये की वृद्धि समेत अन्य खरीफ फसलों के दाम में भी बढ़ोतरी की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिंदुस्तान चौमुखी विकास कर रहा है। केंद्रीय मंत्रमिंडल ने विपणन सत्र 2023-24 के लिए खरीफ फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि की मंजूरी दे दी है। यह कदम उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए है। सरकार के इस फैसले से सूरजमुखी, धान और कपास, मूंगफली और सोयाबीन उगाने वाले किसानों को भी फायदा पहुंचेगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे अधिक 10.4 फीसदी, मूंगफली पर 9, सेसमम पर 10.3, धान पर 7, जवार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर दाल, उड़द दाल, सोयाबीन, सूरजमुखी बीज पर वित्त लगभग 6 से 7 फीसदी की वृद्धि की गई है। कैबिनेट ने धान का एमएसपी 143 रुपये बढ़ाकर वर्ष 2023-24 के लिए 2183 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। किसानों के हित में सदैव मजबूती से कदम उठाने वाली केंद्र की मोदी सरकार को इस निर्णय के बाद सभी किसानों में हर्ष का माहौल है। वहीं किसानों की आमदानी को दोगुनी करने के क्षेत्र में एक सार्थक पहल साबित होगा। एमएसपी में की गई वृद्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों का भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष चुलेश्वर राठौर समेत अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने आभार व्यक्त किया है।

Spread the word