राम दरबार की भव्यता सभी को कर रही आकर्षित
0 प्राण प्रतिष्ठा के पहले ही उमड़ने लगे श्रद्धालु
0 शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती रहेंगे मौजूद, जया किशोरी का होगा प्रवचन
कोरबा। ऊर्जाधानी के डीडीएम रोड में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की ओर से निर्मित राम दरबार अब पूरी तरह से आकार ले चुका है। मंदिर का निर्माण खास संगमरमर के पत्थर से किया गया है, जिसका उपयोग अयोध्या के राम मंदिर में भी हुआ है। अयोध्या की मिट्टी और सरयू नदी का जल मंदिर में स्थापित किया गया है, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा 12 जून को जाएगी। 5 दिवसीय विशेष अनुष्ठान 8 जून से शुरू किया जा चुका है। मुख्य पूजा का आयोजन 12 जून को वृंदावन से आए प्रकांड पंडितों की मौजूदगी में होगा। इस दिन पूरी मठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती मंदिर में मौजूद होंगे।
डीडीएम रोड में राम दरबार की भव्यता सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। मंदिर के भव्यता की चर्चा ऊर्जाधानी से लेकर राजधानी तक हो रही है। लोग राम दरबार की फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर रहे हैं। जो लोग कोरबा शहर या दूर रहते हैं उन्हें फोटो और वीडियो के माध्यम से लोग यह बता रहे हैं कि कोरबा में एक बेहद दिव्य राम दरबार स्थापित किया गया है। प्रदेश भर में राम दरबार के भव्यता की जबरदस्त चर्चा है। हालात यह है कि राम दरबार में प्राण प्रतिष्ठा के पहले ही रोज सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
0 2500 वर्ष पुराने चरण पादुका के भी कर सकेंगे दर्शन
2500 वर्ष पहले ईश्वर द्वारा जगद्गुरु आदि शंकराचार्य को पादुका प्राप्त हुई थी। पीढ़ी दर पीढ़ी यह पादुका हस्तांतरित होते हुए आज गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद के पास है। इस पावन चरण पादुका को कोरबा के राम दरबार में लाया जा रहा है।12 जून को प्राण प्रतिष्ठा के दिन यह खास चरण पादुका मंदिर में मौजूद होगी। भक्त इस चरण पादुका के भी दर्शन कर पुण्य प्राप्त कर सकेंगे। राम दरबार ट्रस्ट और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने एक युग के इतिहास को अपने में समेटे हुए इस चरण पादुका के दर्शन की अपील भी की है।
0 8 जून से चल रही प्राण प्रतिष्ठा की पूजा
मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की मुख्य पूजा 12 जून को होगी। इसकी शुरुआत 8 जून से ही हो चुकी है। प्राण प्रतिष्ठा की विशेष पूजा के लिए 5 दिन का विशेष अनुष्ठान किया जा रहा है। इसके लिए वृंदावन से प्रकांड पंडितों को बुलाया गया है। प्रत्येक दिन अलग-अलग अनुष्ठान किए जा रहे हैं। 8 जून को पूजा शुरू हुई है। इसके बाद 9 जून को प्रभु श्री राम की मूर्ति को चावल से ढंक कर रखा गया है। इसी तरह प्रत्येक दिन विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान पूर्ण किया जा रहा है। 12 जून को शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती राम दरबार पहुंचेंगे। यहां वह धर्म सभा का आयोजन भी करेंगे।
0 जया किशोरी के सभा की खास तैयारी
12 जून को रामदरबार के प्राण प्रतिष्ठा की मुख्य पूजा के बाद शाम को जया किशोरी की सभा का आयोजन किया गया है। विश्व विख्यात कथा वाचिका जया किशोरी श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगी। इसके लिए शहरवासियों में खासा उत्साह है। सभी जया किशोरी को लाइव सुनने के लिए उत्सुक हैं। डीडीएम रोड स्थित राम दरबार परिसर में ही इसके लिए एक विशाल डोम खड़ा किया गया है, ताकि चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिले। डोम को ठंडा रखने के लिए एयर कंडीशन और कूलर मौजूद रहेंगे, ताकि गर्मी के मौसम में भी लोग आराम से बैठकर जया किशोरी से कथा सुन सकें, उन्हें लाइव देख सकें। जया किशोरी की सभा में हजारों लोगों की भीड़ के आने की संभावना है। इसके लिए ट्रैफिक रूट चार्ट सहित अन्य सभी तैयारियां की गई हैं।
0 12 जून को मुख्य पूजा के साथ होंगे यह आयोजन
12 जून को प्रभु श्रीराम जिले के राम मंदिर में विराजित होंगे। इसी दिन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य आयोजन सुबह 9 बजे कलश यात्रा के साथ शुरू होगा। श्री राम मंदिर तक कलश यात्रा के साथ निशान पदयात्रा का भी आयोजन किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से महाभंडारे की भी शुरुआत कर दी जाएगी। इसी दौरान दोपहर 1.40 से 3.21 तक प्रभु श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की मुख्य पूजा का आयोजन होगा। प्राण प्रतिष्ठा पूजा के बाद शाम 5 बजे से विश्व विख्यात कथा वाचिका जया किशोरी कथा वाचन करेंगी। यह कार्यक्रम रात के 8 बजे तक लगातार चलता रहेगा।
0 11 एवं 12 जून को पार्किंग व आवागनम की व्यवस्था
श्रद्धालुओं के साथ-साथ आमजनों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए रूट चार्ट तैयार किया गया है। 11 एवं 12 जून को शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने प्रशासन से आग्रह किया गया है। वहीं श्वेता नर्सिंग होम से राम मंदिर मार्ग में केवल पैदल यात्री आ जा सकेंगे। इसी मार्ग से कलश यात्री भी कलश लिए मंदिर प्रांगण तक पहुचेंगे। भंडारा प्रसाद, प्राण प्रतिष्ठा पूजा एवं कथा श्रवण के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था इंदिरा स्टेडियम में किया गया है, जहां दोपहिया एवं चार पहिया वाहन खड़े कर कथा स्थल तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इंदिरा स्टेडियम से कथा स्थल तक के लिए फुटपाथ बनाया गया हैं। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने समस्त श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि आवागमन के लिए निर्धारित रूट चार्ट का पालन कर सहयोग प्रदान करें।
0 11 जून श्याम मंदिर से निशान यात्रा का आयोजन
11 जून को संध्या 4 बजे से वार्ड क्रमांक 1 रामसागर पारा स्थित श्याम मंदिर से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं निशान यात्रा निकालेंगी जो शहर के पावर हाउस रोड होते हुए प्रभु श्रीराम मंदिर दरबार पहुचेंगी।