मेंटेनेंस के नाम पर 7 घंटे बिजली कटौती, भीषण गर्मी में लोग हो रहे परेशान
0 वर्षा ऋतु से पहले चल रही तैयारी
कोरबा। शनिवार को कटघोरा डिवीजन के कटघोरा शहर-1 फीडर में मेंटेनेंस अभियान चलाया गया। इससे सुबह से दोपहर तक छिर्रा, कटघोरा रोड, राजस्व कॉलोनी, नवागांव, मोहलाइनभांठा, खुटरीगढ़, चंदनपुर, पूछापारा व आसपास के क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित रही। इसी डिवीजन में 11 जून को ग्रामीण इलाके के बिंझरा, ढेलवाडीह, 13 जून को छुरी व 14 जून को मुढ़ाली फीडर में जरूरी मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा।
राज्य बिजली वितरण कंपनी के कटघोरा डिवीजन में अलग-अलग तारीख को प्री मानसून मेंटेनेंस को लेकर बिजली लाइन, फीडरों व उपकरणों में जरूरी मरम्मत कराई जा रही। इससे प्रभावित क्षेत्रों में 7 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की सूचना भी जारी कर दी है। इस दौरान जरूरी मरम्मत कार्य कराए जा रहे हैं। कटघोरा संभाग के नगर व ग्रामीण इलाकों में प्री मानसून मेंटेनेंस अभियान जारी है। 11 केवी फीडरों में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित कर जरूरी मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। इससे प्रभावित क्षेत्रों में बिजली तार से सटे टहनियों की छंटाई करने के साथ एलटी फ्यूज, उपकरणों व लूज तार को ठीक किया जा रहा है, ताकि मानसून के दस्तक देने पर तेज अंधड़ के साथ बारिश होने पर नुकसान को रोका जा सके और किसी तरह का बिजली फाल्ट न आए। सामान्य बिजली आपूर्ति बनी रहे। शुक्रवार को 11 केवी फीडर कटघोरा शहर-2 की बिजली आपूर्ति बंद कर मेंटेनेंस का कार्य किया गया। इससे तहसीलभांठा, ब्लॉक कॉलोनी, कसनिया, पंप हाउस, कारखाना व आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहा। बता दें कि बारिश से पहले तेज हवा, आंधी व बरसात के दौरान बिजली सप्लाई बाधित न हो, इसके लिए ही विभाग की ओर से हर साल अभियान चलाकर रखरखाव का कार्य किया जाता है। भीषण गर्मी से बिजली की डिमांड बढ़ने के बावजूद प्रदेश में लोड शेडिंग की स्थिति नहीं है। बिजली अफसरों की मानें तो एसी, कूलर व पंखों का उपयोग बढ़ने से ट्रांसफॉर्मरों पर लोड बढ़ा है। अगर यदि उसके उपयोग के दौरान फिक्स तापमान 25 से 27 डिग्री तक कर दिया जाए तो कंप्रेशर कम चलेगा और बिजली की खपत भी कम होगी। दूसरी ओर एसी का उपयोग कर रहे बिजली उपभोक्ता भी गर्मी में राहत पा सकेंगे।