December 25, 2024

कौमी एकता प्रबोधन में कोरबा जिला के सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए

कोरबा (कटघोरा)। भारतीय समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ एवं  छत्तीसगढ़ साथी के संयुक्त तत्वावधान में गोंडवाना भवन धमतरी में सद्गुरु कबीर साहेब की जयंती के शुभ अवसर पर कौमी एकता पर केंद्रित सम्यक प्रबोधन सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ी लोक साहित्यकार दीनदयाल रंगारी रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता आरती मंगेशकर कोरबा, समाज विज्ञानी प्रोफेसर के मुरारी दास बालोद, तिलक राम सोनकर धमतरी, प्रधानाचार्य असवन राम सिन्हा चारामा उपस्थित थे। अकादमी की महासंरक्षक सुशीला वाल्मीकि ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रांत अध्यक्ष जी.आर. बंजारे ने अपने उद्बोधन में कहा कि संत कबीर ने समाज में व्याप्त कुरीतियों और आडंबरों का विरोध कर समाज में क्रांति लाने का प्रयास किया, इसलिए हमें कौमी एकता और भाईचारे को मजबूत करने वालों का साथ देना चाहिए। इस अवसर पर शिक्षा, साहित्य, लोक कला, संस्कृति एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए आरती मंगेशकर, सुजीत सुमेर, अब्दुल रहीम, नंदराम सुनवानी, दयाराम कुमार, रवि शंकर सागर, विजयलक्ष्मी सोनी और दीनदयाल रंगारी 2023 की मानक उपाधि का राज्य अलंकरण से सम्मान किया गया। इसमें आरती मंगेशकर का प्रमुख योगदान रहा।

Spread the word