December 26, 2024

गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से मकान में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग

कोरबा। मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुड़ापार बस्ती में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक घर में गैस सिलेंडर के अचानक ब्लास्ट होने से आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि घर में रखे समान के परखच्चे उड़ गए। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है। घर में जुनैद खान की मां, पत्नी और दो बच्चे मौजूद थे। सभी खाना खा रहे थे, इसी दौरान गैस सिलेंडर के पाइप से रिसाव होने लगा और अचानक आग की लपटें बढ़ने लगी। आग की लपटें बढ़ता देख परिजनों ने किसी तरह गैस सिलेंडर पर लगे आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद सभी लोग घर से बाहर भागे, उनके बाहर निकलते ही सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ। घर में रखे सामान के परखच्चे उड़ गए, दीवार में दरार आ गई। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। किसी तरह घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जब तक आग पर काबू पाया जाता फ्रिज, कूलर सहित अन्य उपकरण आग की चपेट में आ चुके थे। इस घटना से मकान मालिक को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है। घटना के दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। घटना का सुखद पहलू यह भी रहा कि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

Spread the word