शराब मादकता प्रदान करने के साथ ही विनाश, निर्धनता और मृत्यु के द्वार खोलता है : लक्ष्मी
0 ग्राम सिरली में भोयरा मरार पटेल समाज की बैठक
0 जिले के चारों राज अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिवों का किया गया सम्मान
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। पाली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सिरली में भोयरा मरार पटेल समाज बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से समाज के प्रदेश अध्यक्ष आत्मा नारायण पटेल मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत समाज के इष्ट देवी मां शाकंभरी देवी की पूजा अर्चना, फूल माला अर्पण के साथ हुई। तत्पश्चात कोरबा जिला के चारों राज अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिवों का भोयरा मरार समाज की ओर से समाज के नए चिन्ह अंकित हरा गमछा व मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी बाई पटेल ने कहा कि शराब, आज की तारीख में इस पेय ने अपनी अहमियत इतनी ज्यादा बढ़ा ली है कि कुछ लोगों के लिए यह भोजन और यहां तक कि पानी से भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो चुकी है। सबसे बड़ी बात कि एक कम पढ़ा-लिखा व्यक्ति यदि इस तरह की आदतों को शुमार करता है तो यह उसकी भूल हो सकती है, लेकिन उन लोगों के बारे में क्या कहा जाये जो बड़ी-बड़ी डिग्रियां और उच्च शिक्षा हासिल कर चुके होते हैं। उनके जीवन में तो शराब उनके एक वक्त के भोजन सामान हो जाता है। यकीनन शराब का सेवन मादकता तो प्रदान करता ही है, मगर इसके साथ ही साथ वह व्यक्तित्व के विनाश, निर्धनता की वृद्धि और मृत्यु के द्वार भी खोलता है। इसलिए इस आसुरी आदतों को पटेल समाज मे बंद करना अतिआवश्यक है। जिला अध्यक्ष रामफल पटेल ने कहा कि देश में जब भी कोई महत्वपूर्ण कार्य हुए, उन सभी कार्यों के पीछे मातृ शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिकाएं रहीं। स्त्रियों से सभी क्षेत्रों में आगे आकर नेतृत्व करने का आव्हान किया गया। साथ ही यह भी कहा गया कि सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में आने वाली स्त्रियां स्वविवेक से कार्य करें। स्वतंत्र रूप से अपने निर्णय लें। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को भी आगे आने की आवश्यकता है तभी समाज आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आत्मा नारायण पटेल, जिला उपाध्यक्ष सूरीतराम पटेल, संतलाल पटेल, सुकालू पटेल, सचिव बजरंग पटेल, कोषाध्यक्ष अशोक पटेल, घनश्याम पटेल सह सचिव, जिला मीडिया प्रभारी संतराम पटेल, जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल, जनपद सदस्य चंद्रपाल पटेल, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल, संतोष पटेल, बुधवार पटेल, मनोहर पटेल, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सीमा पटेल, जिला उपाध्यक्ष लता पटेल, सचिव अनिला पटेल, कोषाध्यक्ष घना बाई पटेल इत्यादि उपस्थित थे।