November 24, 2024

विद्युत मुख्यालय रायपुर में 23 जून को प्रस्तावित आमसभा को लेकर की गई चर्चा

0 बिजली कर्मचारी संघ उत्पादन एवं वितरण इकाई की संयुक्त बैठक
कोरबा।
छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ उत्पादन एवं वितरण ईकाई कोरबा की संयुक्त बैठक मंगलवार 20 जून को आवास क्रमांक ओसी-66 कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ की ओर से 23 जून को विद्युत मुख्यालय रायपुर में प्रस्तावित आमसभा एवं ज्ञापन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएस खूंटे, मुख्य वक्ता जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ नवरतन बरेठ मंचस्थ रहे।
बैठक की शुरुआत भारत माता के उद्घोष से हुई। महासंघ द्वारा पूर्व स्थगित 17 सूत्रीय मांगों को लेकर फिर से आंदोलन का शंखनाद किया जा रहा है। पुरानी पेंशन बहाली, संविदा नियमितीकरण, तकनीकी कर्मचारियों को तकनीकी भत्ता, आईटीआई कर्मचारियों को टीए/डीए बनाने इत्यादि मांगों का समर्थन, अधिक से अधिक संख्या में मुख्यालय पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही क्षेत्रीय स्तर की समस्याएं आवास पर अवैध कब्जा, सड़कों की मरम्मत, बच्चों के विद्यालयीन आवागमन हेतु बस सुविधा के संबंध में अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालन अभियंता सिविल से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन वितरण ईकाई के सचिव यशवंत राठौर ने किया। बैठक में जीपी राजवाड़े, लोचन दास, पूर्णिमा साहू, गजेंद्र कौशिक, सतीश साहू, हेमंत मांझी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word