December 26, 2024

गेवरारोड से 24 जून को होगा यात्री गाड़ी के परिचालन

0 सांसद ज्योत्सना महंत ने जताया आभार
कोरबा।
गेवरारोड स्टेशन में पिछले 14 माह से यात्री ट्रेनें बंद कर 1963 से स्थापित गेवरारोड स्टेशन के अस्तित्व को बंद करने का निरंतर विरोध करते आ रही सांसद कोरबा लोकसभा क्षेत्र ज्योत्सना महंत ने कोरबा से बंद पड़ी यात्री ट्रेनों का पुन: परिचालन का मुद्दा रेल मंत्री तक भी पहुचाया था। सांसद महंत ने कोरबा और गेवरारोड स्टेशन से यात्री गाड़ियों को पुन: प्रारंभ करने का आग्रह किया था। कोरबा सांसद के पत्र पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 17 फरवरी को अपने कार्यालयीन पत्र क्रमांक 827487/18/2/ के माध्यम से जानकारी देते हुए सांसद को अवगत कराया है कि रेल मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों को इस विषय पर जल्द कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में 24 जून से गेवरारोड स्टेशन से बिलासपुर व रायपुर के लिए यात्री गाड़ी को प्रारंभ करने पर रेल मंडल का आभार जताया है। साथ ही सांसद ने कहा कि यात्री रेल सुविधाओं के लिये आंदोलन कर रहे सभी लोगों के सहयोग के बल पर यह निर्णय संभव हो सका है।

Spread the word