November 24, 2024

विधायक कंवर ने की विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों व विभागों के कार्यों की समीक्षा

0 सामुदायिक भवन कॉलेज चौक हरदीबाजार में हुई बैठक, अधिकारी समेत सरपंच-सचिव रहे मौजूद
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
कटघोरा विधानसभा अंतर्गत आने वाले पाली विकासखंड के 32 ग्राम पंचायतों की समीक्षा बैठक बुधवार को हरदीबाजार कॉलेज चौक सामुदायिक भवन में सुबह 11 बजे से आहूत की गई थी। कटघोरा विधायक व मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर ने ग्राम पंचायत व विभागों के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जनपद पाली से मुख्य कार्यपालन अधिकारी भूपेंद्र सोनवानी, पाली एसडीओ (आरईएस विभाग) संजय चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष पाली दुलेश्वरी सिदार, एसीईओ मनीराम मरकाम, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक रामगोपाल जायसवाल, वरिष्ठ करारोपण अधिकारी श्याम लाल मराबी, पीएचई, खाद्य, उद्यान, कृषि, पशु, शिक्षा, महिला बाल विकास व अन्य विभागों सहित 32 ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिव, पाली के करारोपण अधिकारी, रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

विधायक कंवर ने पारी-पारी से सभी ग्राम पंचायतों में हुए भूमिपूजन व विकास कार्यों के संबंध में सरपंच सचिव, रोजगार सहायक व इंजीनियर से स्वीकृत कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक जल्दी पूर्ण करने व संबंधित अधिकारियों, इंजीनियर को मौका मुआयना कर मुल्यांकन करने व राशि आबंटन में देरी नहीं करने की बात कही। उन्होंने सरकार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के जमीनी स्तर पर हितग्राहियों, पात्र नागरिकों को लाभ मिले जिसके लिए मॉनिटरिंग करने व रोजगार सहायकों को अपने कामों में गंभीरता दिखाने कहा। वही पेंशन, राशन कार्ड के संबंध में गंभीरता पूर्वक कार्य करने कहा। विधायक कंवर ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी अपने गांव व क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को देखने व समय व गुणवत्ता पर समझौता नहीं करने की बात कही। सरकार की योजनाओं का सही तरीके से ग्रामीणों व किसानों को लाभ मिल रहा है कि नहीं, यदि कोई वंचित हो तो तत्काल उसे योजनाओं का लाभ दिलाएं। बैठक लगभग पांच घंटे तक चली। बैठक में रमेश अहिर बीज निगम आयोग के सदस्य, विधायक प्रतिनिधि भैयाराम यादव, मंडी उपाध्यक्ष कटघोरा रामशरण कंवर, संयुक्त महामंत्री चंद्रहास राठौर, जनपद सदस्य संतोषी पाटले, कमलकांत साहू, सत्या कंवर सहित हरदीबाजार, उतरदा, सिल्ली, कसियाडीह-झांझ, बोईदा, मुरली, रामपुर, अंडीकछार, चोढ़ा, रतिजा, नोनबिर्रा, रतिजा, रेंकी, अमगांव, सराईसिंगार, चैनपुर, डिंडोलभांठा, मुड़ापार, धतूरा, कोरबी, ढोलपुर, खम्हरिया, जोरहाडबरी, भलपहरी, नेवसा, उड़ता-पुटा, बांधाखार सहित अन्य पंचायत के प्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the word