December 26, 2024

आत्मानंद विद्यालय उतरदा में 5 दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन

0 जनप्रतिनिधि, चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी हुए सम्मिलित
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय उतरदा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने पांच दिवसीय योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया, जिसका समापन समारोह विश्व योग दिवस 21 जून को बालक छात्रावास उतरदा के परिसर में हुआ। समारोह में छात्र-छात्राएं, ग्रामीण, संकुल उतरदा एवं लोटनापारा के शिक्षक -शिक्षिकाएं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवन की कामना की।

कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीआर प्रभुवा ने योगा ध्यान एवं आयुर्वेद का महत्व बताते हुए सभी को नियमित योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। योगाभ्यास शिविर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय उतरदा के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राकेश टंडन के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएं एवं स्वयंसेवक स्वयं ही प्रात:कालीन विद्यालय प्रांगण में आकर योगाभ्यास किया एवं अंतिम दिवस छात्रावास परिसर में योगाभ्यास किया। संस्था के प्राचार्य पीपी अंचल ने स्वयंसेवकों की इस अनुशासन पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों का कार्य विद्यालय एवं गांव के लिए गौरवपूर्ण है।

योग शिविर के समापन अवसर पर ग्राम सरपंच ओंकार सिंह नेटी, उप सरपंच इंद्रसेन यादव, ग्रामीण विष्णु अहीर, शिक्षक केएस पटेल, उत्तम सिंह मरावी, नीलिमा सोनी, निर्मला शर्मा, ममता मांडले, एसएस मरकाम, सीआर आदित्य, बीपी वरकड़े, एनके कंवर, अनीता राठौर, अनीता लहरे, छबिराम अहीर, ठंडा बाई, बृजवासी, सत्यपाल आदिले, पूजा किरण, संतोष आर्मो, पूजा साहू, राज, जन शिक्षा केंद्र प्रभारी सुरेंद्र कुमार साहू, दिलीप सिंह सिंगौर, स्वास्थ्य विभाग से वंदिता दास, मधु लता यादव, गिया एक्का, रासेयो के स्वयं सेवक हरिलता पटेल, बमलेश्वरी पटेल, मनीषा कश्यप, अन्नपूर्णा जगत, कविता पटेल, मुस्कान यादव, नीलाक्षी टंडन सहित अन्य ग्रामीणों ने योगाभ्यास किया।

Spread the word