एक्सपर्ट टीम करेगी कॉम्प्लेक्स के भवन का परीक्षण
0 पावर हाऊस रोड में शिफ्ट हुई इंडियन बैंक की शाखा
कोरबा। टीपी नगर अग्निकांड की घटना को 4 दिन बीत चुके हैं, लेकिन तबाही के मंजर को अब तक कोई भूल नहीं पाया है। जनहानि से लेकर करोड़ों की आर्थिक क्षति ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। रेस्क्यू के लिए सड़क के एक तरफ को पूरी तरह घेर दिया गया था। घटना के तीसरे दिन देर शाम वनवे किए गए मार्ग को खोल दिया गया। वहीं अब जले हुए कॉम्प्लेक्स भवन का परीक्षण किया जाना है। यहां संचालित इंडियन बैंक शाखा को पावर हाउस रोड शिफ्ट कर दिया गया है।
आग लगने के बाद अब आगे कॉम्प्लेक्स के भवन का परीक्षण एक्सपर्ट टीम करेगी, जिसके बाद तय होगा कि आगजनी से भवन को किस हद तक नुकसान पहुंचा है। भवन का पुन: मरम्मत किया जाएगा या डिस्मेंटल, यह निर्णय भी जांच के बाद ही लिया जाएगा। इस तरह कॉम्प्लेक्स को फिर से शुरू होने में लंबा समय लग सकता है। इसे देखते हुए भवन में स्थित इलाहबाद (इंडियन) बैंक की उक्त शाखा का कामकाज पावर हाऊस रोड स्थित दूसरे शाखा में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां ग्राहकों को पहले की तरह पूरी सुविधा मिलेगी। जिला अग्निशमन अधिकारी व नगर सेना के कमांडेंड पीबी सिदार के मुताबिक शहर में व्यावसायिक संस्थानों में आगजनी से बचाव के लिए मैनुअल के पालन के कड़े निर्देश जारी करने के साथ ही संचालकों व कर्मचारियों को जागरूक भी किया जाएगा।