November 24, 2024

नाली में पाट दिया राखड़, मकान में घुसा पानी


0 कुदुरमाल कबीर चौक में गहराई समस्या

कोरबा। नाली में राखड़ पाट देने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिसके कारण घरों में पानी भरने लगा है।
जहां पाए वहां राखड़ पाटने की समस्या से ग्राम कुदुरमाल के कबीर चौक का निवासी पंचराम पिता कालूराम और उसका परिवार भरी बरसात में शिकार हुआ है। पंचराम ने बताया कि मुख्य मार्ग के पास पीडब्ल्यूडी ने सड़क का निर्माण कराया है और पानी निकासी के लिए नाली बनवाई है। निजी कंपनी ने इस नाली को राखड़ से पाट कर जाम कर दिया है, जिससे बरसात का पानी निकलने नहीं पा रहा है। बारिश का पानी पंचराम के घर में भर गया और खाने-पीने के सामान सहित घरेलू सामानों का नुकसान उसे उठाना पड़ा है। उसके घर में घुटने तक पानी भर गया है। इसकी शिकायत उसने कलेक्टर जनदर्शन में की, जिसके बाद तहसीलदार ने मौका मुआयना किया लेकिन हुआ कुछ नहीं। नाली में राखड़ पाटने के कारण समस्या से उसके घर का सामान क्षतिग्रस्त हुआ है, वहीं खाने-पीने के सामान भी नष्ट हो गए हैं। पीडि़त ने संबंधितों पर कार्रवाई और क्षतिपूर्ति की मांग की है।

Spread the word