December 26, 2024

खदान प्रभावित मलगांव के ग्रामीण मिले विधायक कंवर से, बताई समस्या


0 11 सूत्रीय मांगों के निराकरण करने की रखी मांग
हरदीबाजार। जिले के मेगा कोयला खदानों में शामिल दीपका कोयला खदान से अत्यधिक प्रभावित व अधिग्रहित ग्राम मलगांव के ग्रामीण, गांव प्रमुख व इंटक जिलाध्यक्ष श्यामू जायसवाल के नेतृत्व में कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर के निवास पहुंचे। उन्होंने विधायक को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए मुआवजा, बसाहट व संपूर्ण नौकरी सहित 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर उनके निराकरण की मांग की।
विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने एसईसीएल के जीएम को दूरभाष से संपर्क कर समस्याओं का जल्दी निराकरण करने को कहा। मांग पत्र देने गांव के गौंटिया देव सिंह कंवर, सरपंच धनकुंवर कंवर, संत चौहान, नरेंद्र धीवर, गंगा यादव, सूरज कंवर, परमेश्वर कंवर, नारायण सिंह कंवर, संदीप कंवर, जवाहर सिंह, अश्वनी कश्यप, शैलेंद्र पांडे, परमानंद लहरे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Spread the word