January 13, 2025

ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

0 हरदीबाजार के ग्राम धतूरा मार्ग पर हुआ हादसा
कोरबा।
जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक होने वाले हादसों में लोगों की अकाल मौत हो रही है। अधिकांश हादसे वाहनों की तेज गति के कारण घटित हो रही है। हरदीबाजार क्षेत्र में इसी तरह की लापरवाही से बाइक सवार एक ग्रामीण की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धतूरा मार्ग में तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान रामशंकर पटेल के रूप में हुई है जो बलौदा का रहने वाला व राजमिस्त्री था। बताया जा रहा है कि ट्रेलर दीपका से बालौदा की तरफ जा रहा था और इस दौरान रामशंकर चाकाबुड़ा से काम कर अपने घर लौट रहा था कि उसे वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। हरदीबाजार मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। बारिश में हादसों में वृद्धि हो गई है, जिसे लेकर लोगों में आक्रोश बना हुआ है। अब जब स्कूल खुल चुके हैं तो भारी वाहनों के रफ्तार के कारण स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है।

Spread the word