November 21, 2024

पंचों के सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 3 जुलाई को होगा फैसला

कोरबा। ग्राम पंचायत धनगांव की सरपंच कलेश्वरी मझवार के खिलाफ पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। उनके प्रस्ताव पर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी व विहीत प्राधिकारी ने सम्मिलन की तिथि घोषित की है। 3 जुलाई को तय होगा कि सरपंच की कुर्सी जाएगी या फिर बचेगी।
जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगांव की सरपंच के खिलाफ नाराज पंचों ने मोर्चा खोल दिया है। बीते दिनों पंचों ने सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन किया था, जिस पर अनुविभागीय अधिकारी ने ग्राम पंचायत के सरपंच के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव नियम 1994 के नियम 3 के उप नियम 3 के अनुसरण में अधिनियम की धारा 21 के अधीन सरपंच के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव के लिए ग्राम पंचायत धनगांव का सम्मिलन तारीख 3 जुलाई दोपहर 12 बजे निर्धारित की है। ग्राम पंचायत भवन में सम्मिलन होगा, जिसकी सूचना सभी पंचों को दी गई है। ग्राम पंचायत के 16 पंच अब सरपंच की कुर्सी का फैसला करेंगे।

Spread the word