October 5, 2024

नैला यार्ड का होगा आधुनिकीकरण, बिलासपुर मेमू रहेगी रद्द

कोरबा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेलमंडल के बिलासपुर-चांपा सेक्शन के बीच नैला यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रेलवे प्रशासन की ओर से अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-चांपा सेक्शन के बीच नैला यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य किया जायेगा, इस कारण नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 2 से 5 जुलाई तक किया जायेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही सभी गाड़ियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी। कार्य को लेकर कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 2 सेे 5 जुलाई तक बिलासपुर एवं रायगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पेसेजर स्पेशल, बिलासपुर एवं गेवरारोड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08734/08733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। रेल प्रशासन नेे यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

Spread the word