December 23, 2024

सेवानिवृत्ति पर लेखापाल को पर दी गई विदाई

कोरबा। कटघोरा जनपद पंचायत जनार्दन प्रसाद उपाध्याय लेखापाल के रूप में कार्यरत थे। 30 जून 2023 को वे सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर कटघोरा जनपद पंचायत के सभागार में उनके सेवानिवृत होने पर उन्हें विदाई दी गई।
जनपद पंचायत कार्यालय कटघोरा के सभागार में आयोजित विदाई कार्यक्रम में जनपद पंचायत के सीईओ वीरेंद्र कुमार राठौर, जनपद पंचायत के समस्त अधिकारी व कर्मचारी के साथ कटघोरा सरपंच संघ व सचिव संघ उपस्थित रहे।। इस मौके पर जनपद पंचायत कटघोरा के सीईओ वीरेंद्र कुमार राठौर ने कहा कि जनार्दन प्रसाद उपाध्याय ने अपने कार्य के दौरान अपने दायित्वों का पूरी गंभीरता से पालन किया। समय पर अपने कर्तव्य पर पहुंचना और अपने कार्य को पूरी निष्ठा व सेवा भाव से करना इनकी विशेषता रही। इनके कार्यशैली से सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। विदाई समारोह के दौरान जनपद के अधिकारी व कर्मचारी भावुक हो गए। कहा कि इतने दिनों तक साथी बनकर सभी कर्मियों के साथ एक परिवार की तरह काम किया। विदाई समारोह में सभी ने उन्हें निष्कलंक, निर्विवाद सफलतापूर्वक सेवा अवधि पूर्ण करने के पश्चात सेवानिवृत्ति पर उनको शुभकामनाएं दी।

Spread the word