December 23, 2024

हरदीबाजार से बैधनाथ धाम के लिए रवाना हुआ कांवड़ियों का जत्था, 120 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर करेंगे जलाभिषेक

हरदीबाजार। लगातार सातवे वर्ष सावन मास प्रारंभ होने के अवसर पर मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार एवं बोल बम कांवरिया संघ हरदीबाजार ने गुरु पूर्णिमा सोमवार को बाबा धाम देवघर के लिए बस स्टैंड से पहला जत्था रवाना हुआ। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त व विधायक कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर ने सभी बाबा धाम जाने वाले कांवड़ियों को शुभकामनाएं दी। वहीं क्षेत्र के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ आतिशबाजी, बैड बाजे के साथ फूल माला पहनाकर रवाना किया। जत्था सुल्तानगंज से जल भरकर 120 किलो मीटर पैदल यात्रा कर बाबा बैजनाथ का जलाभिषेक करेंगे।इस जत्थे मां दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर, दुर्गेश डिक्सेना, पंकज ध्रुवा, बजरंग यादव, राजू गुप्ता, रमेश राठौर, प्रताप कंवर, विक्की जायसवाल, बिटटु ध्रुवा, सूर्या यादव, अमित गुप्ता, परमेश्वर निर्मलकर, सिद्धार्थ यादव सहित अन्य शामिल हैं। रवानगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम सरपंच युवराज सिंह कंवर, संयुक्त महामंत्री कांग्रेस कमेटी कोरबा चंद्रहास राठौर, खाद बीज निगम आयोग के सदस्य रमेश अहीर, डॉ. गणेशराम प्रभुवा, देवचरण राठौर, ललित डिक्सेना, गिरजा शंकर गुप्ता, राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय, नवनीत गुप्ता, विनय चंद्राकर, भुनेश्वर राठौर, अंतराम डिक्सेना, हेम साहू, सुरेंद्र राठौर, नितेश जायसवाल, ब्रम्हानंद राठौर, लोकेश्वर कंवर, धनंजय जायसवाल, अनिश राठौर, किशोर यादव, पप्पू राठौर, विक्की यादव, पिंटू राठौर, मोना राठौर, राकेश पाण्डेय, महेंद्र राठौर, अन्नू डिक्सेना, बाली, नीरज जायसवाल, राजा महराज, प्रकाश बैंड सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Spread the word