March 19, 2025

सराईपाली संकुल केन्द्र शाला में मनाया गया प्रवेशोत्सव

हरदीबाजार। संकुल केंद्र सराईपाली बोईदा में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों को तिलक लगाकर स्कूल में प्रवेश दिलाया गया। साथ ही बच्चों को मिठाई खिलाकर पाठ्य-पुस्तक व गणवेश वितरण किया गया। तत्पश्चात पालकों से कहा कि अपने बच्चों को नियमित रूप से शाला भेजे, शिक्षित कर देश के विकास में सहयोग दें। इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाली एसएन साहू, बीआरसी राम गोपाल जायसवाल, कमलेश कश्यप, सीताराम ओग्रे, श्रवण पटेल, रामधारी पटेल, चमार लाल पटेल, मोती लाल पटेल, समारू लाल पटेल, उमेद लाल पटेल, अनुराधा भाई पटेल सहित शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Spread the word