December 23, 2024

विधायक कंवर ने किया 19 लाख की लागत से बनने वाले भवन व दुकान का भूमिपूजन

हरदीबाजार। विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत सिल्ली में 19 लाख की लागत से सामुदायिक भवन व उचित मूल्य की दुकान का भूमि पूजन उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त व कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने किया। 10 लाख रुपये की समुदायिक भवन विधायक मद एवं 9 लाख रुपये की उचित मूल्य की दुकान मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन पुरुषोत्तम कंवर ने किया। विधायक सहित सभी मंचस्थ अतिथियों का सरपंच ने पीला गम्छा पहनाकर स्वागत किया। पुरुषोत्तम कंवर अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम के सरपंच सेवाक राम मरावी ने गांव में सामुदायिक भवन व उचित मूल्य दुकान की आवश्यकता को देखते हुए मांग रखी थी। वो अब जल्दी ही दोनों भवनों के बन जाने से दूर होगी और सुविधा मिलेगी। इस दौरान मंडी उपाध्यक्ष कटघोरा रामशरण कंवर, वरिष्ठ कांग्रेसी मनहरण सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य चंद्रपाल पटेल, उपसरपंच सुकालू राम पटेल, सचिव राजनाराण धारी, जितेंद्र राठौर, जनकराम पोर्ते, मुकेश बर्मन, सुंदर मरावी, विक्रम राठौर, कमलेश साहू, सत्या कंवर, देवकुमार राज, शंकर सिंह जगत, जीवन लाल साहू, ईश्वर नेताम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Spread the word