December 25, 2024

परीक्षा पे चर्चा : कोरबा की अदिति ने दिया सुझाव

कोरबा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजन किया गया था। इसमें पूरे भारत के सभी राज्यों से छात्र एवं पालकों ने भाग लिया। परीक्षा के दौरान छात्र एवं पालक तनाव को कैसे दूर करें, भयमुक्त वातावरण में परीक्षा की तैयारी कैसे करें, प्रधानमंत्री से संवाद के द्वारा बताए गए सुझाव को छात्र-पालकों ने सुना और अमल किया। इसका परिणाम बेहतर रहा। साथ ही छात्रों-अभिभावकों द्वारा परीक्षा में आने वाले चुनौतियों से कैसे निजात पाएं इस पर विचार भी मांगा था। कार्यक्रम में सीतामढ़ी निवासी अदिति निर्मलकर डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल की छात्रा ने सुझाव दिया था। अदिति का सुझाव था कि किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए रोजाना घर में अपने से बड़ों से संबंधित विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करें। प्रति दिन सुबह शाम 2 से 3 घंटे संबंधित विषय का अध्ययन करें। उत्तर लिखने से पहले प्रश्नों को अच्छी तरह से पढ़कर समझ लें। समय का ध्यान रखते हुए प्रश्नों को हल करें।

Spread the word