March 24, 2025

पूर्व माध्यमिक शाला राल में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

कोरबा (बांकीमोंगरा)। विकासखंड कटघोरा अंतर्गत संकुल केंद्र डोंगरी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला राल में धूमधाम से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। नवप्रवेशित बच्चों को मिठाई खिलाते हुए पुस्तक एवं गणवेश का वितरण सरपंच व एसएमसी सदस्यों ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच राम कुमार कंवर, एसएमसी सदस्य श्याम लाल यादव, सुकलाल यादव, माखन लाल यादव, अंजनी, राजकुमारी, रजनी, युवा मितान अध्यक्ष अर्जुन सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद दास एवं पालक, संकुल समन्वयक लक्ष्मी शरण कोशले, स्वास्थ्य विभाग से शशि बंजारा उपस्थित रहे। कार्यक्रम माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक शिवकुमार साहू के निर्देशन में हुआ। शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पहार के साथ की गई। संचालन दीपशिखा कुर्रे ने किया।

Spread the word