November 22, 2024

नेतागिरी करने वाला शासकीय शिक्षक निलंबित

कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश में शिक्षा सत्र प्रारंभ हो चुका है। ऐसे शासकीय शिक्षकों की लापरवाही भी लगातार सामने आ रही है, जहां स्कूलों में शिक्षक अनुपस्थित नजर आ रहे है या फिर समय पर नहीं आ रहे हैं। उन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत घुमानीडांड़ के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक जगतपाल कोर्चे स्कूल में बच्चों को पढ़ाना छोड़ आम आदमी पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहा है। इस आशय की खबर अखबारों में प्रकाशित हुई है। इस मामले पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने जांच की, जिसमें जगतपाल कोर्चे दोषी पाया गया। इस पर जिला शिक्षाधिकारी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए जगतपाल कोर्चे को निलंबित कर दिया है। सहायक शिक्षक जगतपाल कोर्चे को निलंबन अवधि पर जीवन निर्वाह भत्ता शासन की ओर से प्रदान किया जाएगा। इस कार्रवाई से अपने कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

Spread the word