December 23, 2024

कार-बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, एक की गई जान

कोरबा। कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे में कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार और बरपाली के समीप डस्टर कार व बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में बाइक सवार दो युवकों में एक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
सोमवार रात लगभग 3 बजे कटघोरा से अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130 में तानाखार और बरपाली के समीप अंबिकापुर की ओर जा रही डस्टर कार क्रमांक सीजी 15 सीयू 3467 और बाइक क्रमांक सीजी 12 बीडी 3464 की आमने सामने में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार नामेंद्र पटेल पिता तुल सिंह वार्ड नंबर 14 जुराली निवासी और उसका साथी राकेश पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने डायल 112 को घटना की सूचना दी। डायल 112 स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कटघोरा अस्पताल पहुंचाया, जहां नामेंद्र और राकेश का प्राथमिक उपचार के बाद कोरबा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोरबा अस्पताल ले जाते वक्त नामेंद्र की रास्ते में ही मौत हो गई। फिलहाल इस दुर्घटना में घायल राकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। कटघोरा पुलिस ने दुर्घटनाकारित डस्टर कार को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Spread the word