December 28, 2024

नकटीखार के समीप हटाया गया अतिक्रमण

कोरबा। रिसदी बाइपास मार्ग पर नकटीखार के समीप बड़े एरिया की जमीन पर हुए कब्जे को प्रशासन ने खाली करवाया है। प्रशासन और पुलिस की टीम सोमवार की सुबह नकटीखर पहुंची और कब्जे को हटाने में जुट गई। इस जमीन पर किया गया निर्माण तोड़ दिया गया। विवाद की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में बल की तैनाती रही।

Spread the word