December 23, 2024

नपा अध्यक्ष रतन मित्तल के खिलाफ भाजपा पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव का पत्र

कोरबा। नगर पालिका परिषद कटघोरा के विपक्षी पार्षदों ने अध्यक्ष रतन मित्तल के प्रति अविश्वास प्रस्ताव लाने जिला दण्डाधिकारी को पत्र सौंपा है। पत्र में कहा गया है कि नगर पालिका परिषद के निर्वाचित अध्यक्ष के द्वारा कल्याणकारी योजनाओं को रोकने, मनमानी करने व शासन के पैसे का दुरुपयोग तथा नगर विकास में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है। इसके कारण अध्यक्ष के विरूद्ध कटघोरा नगर पालिका परिषद के आठ विपक्षी पार्षदों ने छत्तीसगढ़ अधिनियम 1961 की धारा 43 (क) के अंतर्गत अविश्वास प्रस्ताव लाया है। सोमवार को जिला दण्डाधिकारी को पत्र सौंपने के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह समेत कटघोरा नगर पालिका परिषद के भाजपा पार्षद उपस्थित रहे।

Spread the word