पौधा तुंहर द्वार योजना : पार्षद लोकेश ने हरी झंडी दिखा किया वाहन रवाना
कोरबा। पौधारोपण के लिए लोगों को अधिक से अधिक प्रेरित करने के लिए बालको वन विभाग की ओर से पौधा तुंहर द्वार योजना की शुरुआत की गई है। योजना के तहत पौधा घर-घर नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। इसमें सभी प्रकार के फलदार, छायादार एवं विभिन्न प्रकार के प्रजाति के पौधे शामिल हैं। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य स्वच्छ वातावरण एवं पौधारोपण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करना है।
पार्षद लोकेश चौहान ने आम जनता से अपील की है कि अपने घर के आसपास के सुरक्षित जमीन पर फलदार और छायादार पौधा लगाएं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद गंगा राम, वन परिक्षेत्र अधिकारी जयंत सरकार, बालको युवा मोर्चा के अध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी एवं वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।