December 23, 2024

ग्राम पंचायत चोढ़ा में मनाया गया संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम पंचायत चोढ़ा में गुरुवार को संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव हरदीबाजार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत चोढ़ा के सरपंच अंबिका करपे, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल पोर्ते, कार्तिक सरूते, नवरततन एवं मुकेश वर्मन उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि शुक्ला ने राज्य सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य, स्वामी आत्मानंद स्कूल, सरस्वती साइकिल योजना के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य बी.आर. सूर्यवंशी, दिनेश पटेल एवं संकुल चोढ़ा के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, ग्रामीण एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Spread the word