December 23, 2024

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कटसिरा में हुई बैठक

0 विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने दिए दिशा-निर्देश
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
कटघोरा विधानसभा अंतर्गत विकासखंड कटघोरा के ग्राम कटसिरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की बैठक कुलदीप राठौर की अगुवाई में रखी गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर उपस्थित हुए।
विधायक कंवर ने कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को आने वाले अगले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के लिए कमर कसने की बात कही। अपने-अपने बूथों को मजबूत करने गांव के प्रत्येक ग्रामीणों के घरों में जाकर लोगों से मिल कर प्रदेश सरकार व कटघोरा विधानसभा में हुए जनहितैषी, क्षेत्र हितैषी कार्यों को बताएं। उन्होंने प्रदेश व क्षेत्र में अपना विधायक व सरकार चुनने के लिए कार्यकर्ताओं को विशेष दिशा-निर्देश दिए। कुलदीप राठौर ने क्षेत्र व प्रदेश में स्वच्छ सरकार व विधायक बनाने के लिए अभी से सभी को तैयार रहना है। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी कदम यादव, जनपद सदस्य दुर्गा पाटले, श्रवण कश्यप, शिव राठौर, ओम प्रकाश, एस कुमार, भिखारी कश्यप, अनिल कुमार, अंकित राठौर, राहुल भागवत, बिहारी, तेरस यादव, गांधी, लक्ष्मी विश्वकर्मा, संतोष दास, राजू दास, गणपत कंवर, कृपाल कमरो, भानु प्रताप, बृजपाल, विक्की राठौर सहित क्षेत्र से लगभग 300 से अधिक कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल हुए।

Spread the word