December 23, 2024

निर्माण कार्य में देरी से जर्जर सड़क पर आवागमन हुआ मुश्किल

कोरबा। फोरलेन सड़क के जरिये यातायात को सुगम करने पर जोर दिया जा रहा है। लोग राहत को लेकर इंतजार करने को भी तैयार हैं, लेकिन इसके लंबे खींचने से लोग नाराज हंै। आलम यह है कि अब भी लोगों को जर्जर सड़क से ही होकर गुजरना पड़ रहा है।
एसईसीएल से जारी फंड से कुसमुंडा-तरदा सडक़ बनाई जा रही है। कामकाज की गति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2 वर्ष का लंबा समय गुजरने के बाद भी सर्वमंगला नगर तिराहे के पास सड़क की दुर्दशा अभी भी कायम है। लोग इसके कारण बेहद परेशान हंै। निर्माण कंपनी को प्रशासन ने निर्माण का ठेका दे रखा है। निर्धारित मार्ग का निर्माण जारी है पर अरसा बीतने पर भी सर्वमंगला नगर तिराहे के पास की खस्ताहाल सड़क अभी भी पूर्ववत बनी हुई है। ऐसे में बारिश के दौरान यहां से आवाजाही मुश्किल भरी हो गई है। लोगों की शिकायत है कि बार-बार ध्यानाकर्षण के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। एक ही रास्ते से कोयला परिवहन और सामान्य आवाजाही होने के कारण कई तरह की परेशानी पेश आ रही है। इलाके के लोग बताते हैं कि बारिश में काला कीचड़ और अन्य सीजन में कोल डस्ट समस्या का सबब बनता है।

Spread the word