December 23, 2024

टमाटर को छोड़ बाकी सब्जियों के दाम में मामूली गिरावट

कोरबा। रसोई का जायका बिगाड़ने वाले टमाटर को छोड़कर इन दिनों बाकी सब्जियों की कीमतों में गिरावट आने लगी है। 80 रुपये किलो तक बिक रही गोभी 60 रुपये किलो और 60 रुपये वाली भिंडी इन दिनों 40 रुपये किलो बिक रही है। इसी प्रकार 150 रुपये किलो वाली धनिया भी 60 रुपये किलो पहुंच गई है। इन सब्जियों की कीमतों में थोक में भी काफी गिरावट आ गई है। सब्जी कारोबारियों का कहना है कि अगस्त से टमाटर की आवक भी सुधरने की संभावना है, आवक सुधरने पर टमाटर की कीमतों में और गिरावट आएगी।
जिले के बाजार में चिल्हर में टमाटर 90 से 120 रुपये किलो, गोभी 60 रुपये किलो, भिंडी 35-40 रुपये किलो, बैगन 30 रुपये किलो, पत्ता गोभी 25 से 30 रुपये किलो, धनिया 60 रुपये किलो बिकी। हालांकि अभी आवक कमजोर होने के कारण सेम की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी है, सेम इन दिनों 100 रुपये तक बिक रही है। कारोबारियों का कहना है कि टमाटर को छोड़ दूसरी सब्जियों की आवक में सुधार हुआ है, इसके चलते ही इनकी कीमतें गिरी है। अदरक की कीमतों में भी अभी भी बढ़ोतरी है। अदरक अभी भी 220 रुपये किलो तक बिक रही है। कारोबारियों का कहना है कि अदरक की आवक अभी काफी कमजोर है, इसके कारण ही कीमतों में बढ़ोतरी है।

Spread the word