March 22, 2025

करील की सब्जी खाते ही स्कूली बच्चों की बिगड़ी सेहत, 14 बच्चे फूड प्वाइजनिंग के हुए शिकार

कोरबा। कोरबा जिले के बीरतराई गांव में संचालित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पढ़ने वाले करीब 14 बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। सभी बच्चों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद 7 बच्चों को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा कि स्कूल में मध्यान्ह भोजन के दौरान करील की सब्जी बनाई गई थी। उसी का सेवन करने के बाद एक के बाद एक बच्चों ने उल्टियां करनी शुरू कर दी। मामले की जानकारी शिक्षा विभाग को दे दी गई है। विभाग की ओर से बच्चों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए गए हैं।

Spread the word