November 7, 2024

पाली ब्लॉक की मितानिनों ने समस्याओं को लेकर कलेक्टर जन चौपाल में लगाई गुहार

कोरबा। जिले के पाली ब्लॉक की मितानिनों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत लेकर बड़ी संख्या में मितानिन कलेक्टर जन चौपाल में पहुंची और पत्र सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग की।
जन चौपाल में कलेक्टर से मितानिनों ने फरियाद करते हुए कहा कि प्रत्येक माह की 10 तारीख को प्रोत्साहन राशि का भुगतान कराया जाए। मितानिनों को ट्रेनिंग अवधि (27वां चरण) की राशि का भुगतान कराया जाए। मितानिनों को मिलने वाली राशि में कुछ कटौती कर भुगतान किया जाता है, उसे पूर्ण राशि दिलायी जाए। मितानिनों को मिलने वाले प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त 2200 रुपये मिलना है, वह भी अप्राप्त है, जिसे अविलंब प्रदान किया जाए। पाली ब्लॉक की कुछ मितानिनों का जनवरी से जून 2023 तक प्रोत्साहन राशि अप्राप्त है जिसे दिलाई जाए। कोरोना काल में किए गए काम की राशि 4 माह की नहीं मिली है उसे भी अविलंब दिलाया जाए। राज्यांश अंशदान मार्च से अप्राप्त है, उसे भी दिलवाया जाए। मितानिनों ने गुहार लगाई है कि उन्हें मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को पूरा दिलाते हुए उक्त समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए।

Spread the word