December 23, 2024

जिला चैंबर के पदाधिकारियों ने की बाबा बैजनाथ की पूजा-अर्चना

कोरबा। जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष योगेश जैन व महामंत्री विनोद अग्रवाल सहित कोरबा के अनेक व्यापारी बाबा धाम, देवघर स्थित बाबा बैजनाथ की पूजा-अर्चना में शामिल हुए। चैंबर के पदाधिकारियों ने 110 किमी पैदल यात्रा पूरी कर बाबा धाम में पूजा अर्चना करके कोरबा जिले के व्यापारियों की खुशहाली व उन्नति के लिए बाबा बैजनाथ से प्रार्थना की।
27 जुलाई को महामंत्री विनोद अग्रवाल ने इस धार्मिक यात्रा से वापसी पर बताया कि बाबा धाम की पूजा अर्चना के पश्चात रास्ते में अन्य धार्मिक स्थलों पर भी पूजा एवं प्रार्थना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस धार्मिक यात्रा से जिला चैंबर की विभिन्न गतिविधियों में संलग्न होने के लिए एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। बाबा बैजनाथ की कृपा से निश्चित रूप से हम व्यापारी वर्ग के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन में सफल होंगे।

Spread the word