December 23, 2024

श्याम की अगुवाई में सीएम भूपेश का महाराणा प्रताप चौक में होगा भव्य स्वागत

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिला में हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देने 29 जुलाई शनिवार को कोरबा प्रवास पर आ रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भव्य स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री बघेल की महत्वाकांक्षी और युवाओं को जोड़ने की योजना “राजीव युवा मितान क्लब” के कोरबा जिला समन्वयक श्याम नारायण सोनी तथा कोरबा विधानसभा समन्वयक अभय तिवारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का महाराणा प्रताप चौक, बुधवारी में भव्य स्वागत किया जाएगा। श्याम नारायण ने राजीव युवा मितान क्लब के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों से इस अवसर पर अधिकाधिक उपस्थिति दर्ज कराने कहा है। बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल एसईसीएल के मुड़ापार स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे एवं यहां से कार से घंटाघर मार्ग, महाराणा प्रताप चौक बुधवारी होते हुए वीआईपी मार्ग से कलेक्टोरेट के लिए रवाना होंगे। शहर में प्रवेश करते ही मुख्यमंत्री का जोरदार और भव्य स्वागत करने की तैयारी श्याम नारायण सोनी ने अपने युवा समर्थकों की टीम के साथ कर ली है।

Spread the word