December 23, 2024

श्री शिवमहापुराण कथा के पंचम दिवस पर श्रोताओं को नारायण महाराज ने कथा का कराया रसपान

0 शिवरीनारायण मंदिर मठाधीश महंत रामसुंदर दास महाराज व भाजपा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल कथा का रसपान करने पहुंचे
जांजगीर।
जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा रोड स्थित मां बम्लेश्वरी पेट्रोल पंप परिसर में रिकेश अग्रवाल की ओर से परिवार व क्षेत्र में सुख शांति के कामना के लिए अधिक श्रावण माह में भव्य श्री शिव महापुराण कथा एवं रूद्रमहाभिषेक का आयोजन 24 जुलाई से 31 जुलाई तक कथा का आयोजन किया कराया जा रहा है। कथा व्यास नारायण महाराज श्री राधे निकुंज आश्रम जंजगीरी भिलाई रायपुर ने शिव महापुराण कथा का पांचवे दिन अपने मुखाग्रबिंद से भक्तिों को भगवान श्री गणेश जन्मोत्सव, रुद्राक्ष प्रकरण में 14 प्रकार रुद्राक्ष के महत्व को बताया। साथ ही जालंधर आख्यान का रसपान कराया।

कथा के दौरान कथा व्यास नारायण महाराज ने भक्तों को कथा के रूप में संदेश देते हुए कहा कि हमें पूरे परिवार के साथ भोजन करना चाहिए। परिवारों में एक साथ भोजन करने से भोजन का स्वाद बढ़ जाता है और इसी तरह अपने परिवारों के साथ भजन कीर्तन एक साथ करने से मन मंदिर घर शुद्ध और सुंदर बन जाता है। हमें एक साथ मिलकर भजन-कीर्तन हमेशा करना चाहिए, जिससे हमारे मन का जो पाप है वह धूल जाता है, जिससे मन को शांति मिलती है। मां बम्लेश्वरी पेट्रोल पंप स्थल पर रोजाना दोपहर 3 बजे से शिवकृपा तक कथा का रसपान कराया जा रहा है। मुख्य रूप से शिवरीनारायण के मठाधीश महंत रामसुंदर दास महाराज, छत्तीसगढ़ शासन नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, हरप्रसाद साहू आयोग सदस्य, आशुतोष गोस्वामी उपाध्यक्ष नगर पालिका जांजगीर, विवेका गोपाल, निर्मल दास वैष्णव, कमलेश सिंह, ऋषि उपाध्याय, अमन अग्रवाल, शिव अग्रवाल, मनोहर अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल सहित क्षेत्र के भक्त, ईष्ट मित्र, परिवार के लोग भारी तादाद में उपस्थित होकर मंत्रमुग्ध से गंगा रूपी कथा का श्रवण कर स्नान किया।

Spread the word